अज्ञात आरोपियों ने किसान से दो लाख रुपए लूट हो गए फरार |

0
8

जांजगीर चांपा के डभरा इलाके में अज्ञात आरोपियों ने एक किसान से 2 लाख 35 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए | किसान ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डभरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है | शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है |  


बताया जाता है कि डभरा थाना अंतर्गत ग्राम कोमा निवासी हेतराम पटेल अपनी बाइक से सहकारी बैंक डभरा गया था । वह वहां से धान बिक्री की राशि 2 लाख 35 हजार रूपए निकालकर वापस घर लौट रहा था । तभी ग्राम कोटमी में एक हैण्डपंप के पास वह पानी पीने के लिए रूका । इसी दौरान दो युवक रूपए से भरा बैग उसके हाथ से लूटकर बाइक से फरार हो गए ।