अगर आप भी करते है ऑनलाइन शॉपिंग हो जाए सावधान ,70 हजार का मंगाया लैपटॉप ,डिलवरी में आया 70 रुपए का सामान

0
13

फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ सेल चल रही थी, तो कई तरह के बढ़िया-बढ़िया ऑफर भी थे | आप लोगों ने काफी-कुछ ऑर्डर भी किया होगा | पर जो कुछ भी मंगवाया है, वही सामान आया है या फिर कुछ और डिलीवर हो गया ? अरे पूछ इसलिए रहे हैं क्योंकि एक युवक के पास कुछ और ही डिलीवर हुआ है | जिन्होंने 70 हजार रुपए का एक गेमिंग लैपटॉप ऑर्डर किया था | कंपनी आसुस थी | 14 अक्टूबर को डिलीवर हुआ | कॉलेज में थे, जब रिसीव करने पहुंचे तो चकित रह गए |

पीड़ित हिमांशू ने बताया कि फ्लिपकार्ट पर बिग बिलयन सेल चल रही थी | तो उन्होंने 70 हजार का एक गेमिंग लैपटॉप ऑर्डर किया | घरवाले मना कर रहे थे, पर फिर भी मैंने ऑर्डर किया | आसुस कंपनी का ये लैपटॉप महंगा था, पर इस सेल में थोड़ा ठीक-ठाक दाम में मिल रहा था | ऑर्डर कर दिया | 4 अक्टूबर को ऑर्डर प्लेस किया था और 14 अक्टूबर को रिसीव किया | पर मुझे उसका पैकेट बहुत छोटा लगा, तो मुझे शक हुआ कि गलत पैकेट मिल गया है | पर उस पर मेरा नाम लिखा हुआ था और 70 हजार के लैपटॉप का बिल भी चिपका हुआ था | कुछ समझ नहीं आया | मैंने तुरंत फ्लिपकार्ट में कॉल किया कि मेरे पास गलत प्रोडक्ट की डिलीवरी की गई है | उन्होंने कहा कि ठीक है, आप उसे खोलकर देखिए | खोला तो देखा कि उसमें माउस पैड था, फिर कम्प्लेन की | उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि क्या हो सकता है | 24 अक्टूबर तक का समय लगेगा |