छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 30. 45 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया है | इसकी कीमती 6 लाख रुपए आकी गई है | पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है | आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई | पुलिस ने बताया कि मुखबिर से एक व्यक्ति द्वारा मादक प्रदार्थ अपने पास रखकर ग्राहक की तलाशने की सूचना मिली थी | सूचना पर पुलिस ने सायबर सेल के साथ ब्रम्हरोड़ चंबोधी तालाब के पास घेराबंदी कर युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया | युवक ने अपना नाम राज नामेदव बताया |