
राकेश शुक्ला
कांकेर | जिले के तुमसनार गांव में अंधविश्वास के कारण ग्रामीणों ने प्रसूता का शव गांव में दफनाने से इनकार कर दिया । यही नहीं पुरुषों ने महिला के शव को कंधा भी नहीं दिया । जिसके बाद तुमसनार गांव की औरतों ने महिला का अंतिम संस्कार किया ।
आमाबेड़ा इलाके के इस गांव की रहने वाली सुकमोती कांगे ने राजस्थान के पंकज चौधरी से साल 2016 में शादी की थी । सुकमोती को प्रसव पीड़ा के बाद कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, 15 अक्टूबर की रात उनसे एक बच्चे को जन्म दिया । लेकिन शिशु की आधे घंटे बाद ही मौत हो गई । सुकमोती को बच्चे की मौत का पता चला तो सदमे में उसकी भी मौत हो गई । 16 अक्टूबर को दोनों का शव तुमसनार गांव पहुंचा तो गांव के पुरुषों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया । इसके बाद महिलाओं ने दोनों का अंतिम संस्कार किया ।