
रायपुर | अंतागढ़ उपचुनाव में हुई साढ़े सात करोड़ रूपए की डील के खुलासे के बाद बीजेपी नेताओं की शिकायत करने कांग्रेस नेताओं का दल आज प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे | विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर किरणमयी नायक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय पहुंचकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की मांग की। कांग्रेसी नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय को मंतूराम पवार के बयान की छाया प्रति भी सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत की है । बता दें कि मंतूराम ने कोर्ट के सामने अंतागढ़ उपचुनाव में 7.5 करोड़ की डील होने का बयान दिया है । और मंतूराम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, अमित जोगी, अजित जोगी, पुनीत गुप्ता का भी नाम लिया है । और कहा है कि यह लेन देन पूर्व मंत्री राजेश मूणत के घर पर हुई है । इसके साथ ही मंतूराम ने एक एसपी पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है ।