रायपुर / अंतागढ़ टेपकांड में कांग्रेस नेता किरणमयी नायक द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छग के संस्थापक अजीत जोगी ने कहा कि अभी पिछले वर्ष आठ अक्टूबर को ही भूपेश बघेल ने कहा था कि अंतागढ़, मूणत समेत सभी स्टिंग सीडी व आडियो की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराई जाएगी। अब क्या सीएम बनते ही उनका न्यायपालिका से भरोसा हट गया है। जोगी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में वाहवाही लूटने के लिए इस मामले में मेरा नाम शामिल किया है ताकि लोगों को लगे कि वे एक पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सभी कृत्यों के विरुद्ध न्यायालय की शरण में जाएगी।