सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक बार फिर हाथियों के हमले तेज हो गए है | यहां हाथी ने दो लोगों की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि हाथी ने दोनों को बेरहमी से रौंद दिया | मृतकों में एक महिला और पुरुष शामिल है | हाथियों से अब पूरे इलाके में दहशत का माहौल है | मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 16 हाथियों का दल इलाकों में मौजूद है | फिलहाल वन अमला हाथियों की निगरानी में लग गया है | मृतकों को तत्काल मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपए की राशि दे दी गई है | इस जिले के आधा दर्जन गांव में हाथियों ने जबरदस्त तबाही मचाई है
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर में हाथी के हमले से दो अलग-अलग जगहों पर एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है | बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम चार बजे कोडाकू पारा प्रतापुर का रहने वाला 52 साल का शोभनाश जंगल में मवेशी चराने गया था | इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया , इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई | वहीं शनिवार सुबह सरहरी गांव की रहने वाली 50 साल की रूकमनी मशरूम बिनने जंगल गई थी | इसी दौरान हाथी ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया | मौके पर ही महिला की भी मौत हो गई | फिलहाल वन अमला हाथियों की निगरानी में लग गया है |