स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान भाजपा के नेता भूपेश बघेल की जमीन नाप कराये,उनकी बीमार मां को थाना में बिठाया तब उन्हें सोचना था ।

0
21

   भाजपा द्वारा लगाए जा बदलापुर की कार्यवाही पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेता भूपेश बघेल की जमीन नाप कराये,उनकी बीमार मां को थाना में बिठाया | उनके परिवार को थाना बुलाया तब बीजेपी नेताओ को सोचना था । अब वह क्यों भूल रहे है,बीजेपी नेताओ ने सत्ता का दुरूपयोग किया ,तब उन्हें सोचना था । 

    बता दें कि  भाजपा कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी और SIT के ज़रिये पूर्व मंत्री मूणत के खिलाफ FIR  दर्ज करने का विरोध करते हुए भूपेश बघेल सरकार की दमनकारी बदलापूर राजनीतिक के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को बूढ़ातालाब में धरना दिया था | प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, महामंत्री शिवरतन शर्मा सहित कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था । भाजपा का आरोप है कि भुपेश सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है ।