Site icon News Today Chhattisgarh

स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे रायपुर ने अपनी गुणवत्ता और सेवा को लेकर रैंकिंग में भारत में सातवां तो विश्व में 55वां स्थान पर किया कब्जा |

छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर ने भारत में नंबर 7 और विश्व रैंकिंग में 55 स्थान पर कब्जा किया है । स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे ने ये स्थान अपनी गुणवत्ता और सेवा को लेकर प्राप्त किया है । एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) द्वारा कराए गए सर्वे में इसे विश्व में 55वां व देश में सांतवा स्थान मिला है ।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है |   एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के वर्गीकरण के अनुसार स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को भारत में इस श्रेणी में पांचवां स्थान जबकि वैश्विक निकाय में 55वां स्थान मिला है |  एसीआई हवाई अड्डों का वैश्विक निकाय है, जिसके दायरे में 174 देशों के 1,751 हवाई अड्डे हैं  |  गुणवत्ता और सेवा के आधार पर ये रैंक मिली है |   

यात्री सुविधाओं और बेहतर कनेक्टिविटी में स्वामी विवेकानंद विमानतल ने देश के अमृतसर, रांची, पटना, पोर्ट ब्लेयर जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है । स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा जहां सर्वसुविधआएं मौजूद है |  यह हवाई अड्डा पंक्तिबद्ध बैगेज स्क्रीनिंग मशीन, चेक इन, देर होने से बचने के लिए इमीग्रेशन काउंटर्स और भीड़ को अच्छी तरह से नियंत्रित करने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं से उत्कृष्ट है | बीते तीन सालों में रायपुर विमानतल में यात्री सुविधाओं में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है । अब यहां बच्चों के लिए खिलौने के स्टोर के साथ ही ज्वेलरी स्टोर, लाइफ स्टाइल स्टोर समेत अन्य एसेसरीज के स्टोर भी हैं । इनके साथ ही रेस्टारेंट भी आ गए हैं । इन सुविधाओं के साथ ही देश के सभी बड़े शहरों से कनेक्टिविटी के मामले में भी रायपुर अग्रणी है । उपभोक्ता संतुष्टि के मामले में भी यह कई वर्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। 

Exit mobile version