स्क्रैप कारोबारी हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , दो आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार |

0
32

रायपुर के मौदहापारा के स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद सिराज के हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है | दोनों आरोपियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. मौदहापारा थाना पुलिस ग्वालियर से दोनों आरोपी रजा और नीटू सरदार को लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई है. दोनों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है | हत्या में पैसे का मामला सामने आया है.मोहम्मद सिराज के हत्या के आरोपी रजा बिहारी का नाम सिराज के परिजनों ने पुलिस को बताया था. सिराज अपनी पत्नी से कहकर निकला था कि वह रजा बिहारी से मिलने जा रहा है.दरअसल दो दिनो पहले तीन लाख रुपए के साथ मौदहापारा इलाके का स्क्रैप व्यापारी मोहम्मद सिराज लापता हो गया था | आपको बता दे कि व्यापारी की लाश तेंदुआ गांव में मिली थी |

https://www.youtube.com/watch?v=Adg9stWw_Dk