स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में प्रधान पाठक हुआ हादसे का शिकार , मौके पर मौत | 

0
12

रायगढ़ / पेशे से शिक्षक विराट दास को जल्दबाजी उस वक्त महँगी पड़ गई जब वो घर से स्कूल जाने के लिए निकले | सड़क पर उनकी मोटर साइकिल किसी बड़ी वाहन से टकरा गई | जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। सड़क हादसे में प्रधान पाठक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना रायगढ़ के बोरिदा-ठेंगागुड़ी रोड की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के वक्त वो बाइक पर सवार थे। शिक्षक का नाम विराट दास है, जो रायगढ़ के ही बरमकेला में प्रधान पाठक के तौर पर पदस्थ थे। हादसे के वक्त वो प्राथमिक विद्यालय ठेंगागुड़ी जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक बड़ी गाड़ी ने विराट दास को कुचल दिया, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।