स्कूली बच्चों ने देखा फ़िल्म “गाँधी”  ,हुए गदगद कहा “अच्छी पहल”

0
6

राकेश शुक्ला 

कांकेर|  जिले के कलेक्टर के. एल चौहान और अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग द्वारा अंतागढ़ मेगा स्वास्थ्य शिविर में  जब बच्चों से रुबरु हो रहे थे ,तभी अति सवेदनशील इलाके के एक बच्चे ने कहा की मैं भी बड़ा होकर कलेक्टर बनूंगा | वही कलेक्टर ने कहा कि अब जिले के बच्चों को सफ्ताह में एक दिन जिला मुख्यालय का भ्रमण कराया जाएगा |

https://youtu.be/l4m4CimaJMM

  जिसमे जिला मुख्यालय कांकेर कलेक्टर परिसर घुमाया जाएगा साथ ही ए.स.पी. कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय  सीविल न्ययालय कार्यालय व अन्य बड़ी कार्यालयो का भ्रमण भी करवाया जाएगा और साथ ही बच्चों को एक अच्छी प्रेरणा दायक बाल फ़िल्म भी दिखाया जाएगा ,ताकी बच्चे परिचित हो कि शासन किस प्रकार से चलता है और जिला की व्यवस्था किस प्रकार होती है  | दूरस्थ अंचल के बच्चे जब तक बड़े नही हो जाते तब तक इन सब चीजों से रूबरू नही हो पाते उसके चलते आज महात्म गांधी जयंती 150 वी वर्ष  में कांकेर सिटी सेंटर मौल मल्टीप्लेक्स में सभी स्कूलों के बच्चों को गांधी  फ़िल्म दिखाया गया  , जिसके चलते आज अलग अलग हॉस्टल के व स्कूली के लगभग 200 बच्चो को फ़िल्म दिखाया गया, जिससे बच्चों को एक अच्छी प्रेरण मिली और वे बहुत ही खुश हुए ।