Site icon News Today Chhattisgarh

video : स्काई एलाय उद्योग में नाराज मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम काज किया बंद


  उपेंद्र डनसेना [EditedBy : शशिकांत साहू ] 

खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेमटेमा के पास स्थित स्काई एलाय उद्योग में नाराज मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम काज बंद कर दिया। नाराज मजदूरों ने प्रबंधन के उपर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि लंबे समय से उद्योग में कार्यरत मजदूरों को कम वेतन तथा समय पर अवकाश नही दिए जाने के साथ-साथ मानसिक प्रताडऩा पर भी  अपनी बात कही । आज सुबह सौ से अधिक मजदूरों ने इसी मांग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और काम काज बंद करते हुए उद्योग के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इन मजदूरों ने बताया कि एक बार नही बल्कि कई बार बकाया वेतन देने और उनका नियमानुसार वेतन बढ़ाने का आग्रह किया था पर प्रबंधन ने उनकी मांग अनसुनी कर दी है जिसके चलते वे काम बंद करके अपनी जायज मांगों को लिए लड़ रहे हैं। मजदूरों का यह भी आरोप है कि उद्योग के भीतर काम करने के दौरान सुरक्षा उपकरणों की भी कमी है और कभी भी किसी भी मजदूर के साथ गंभीर हादसा हो सकता है। नाराज मजदूरों की हड़ताल की खबर सुनते ही मौके पर खरसिया पुलिस भी पहुंच गई है और मजदूरों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता का हवाला देते हुए उन्हें हड़ताल पर नही जाने की बात कही जा रही है।

https://youtu.be/V4grJtL4IN4
Exit mobile version