सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए पूरी आजादी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
11

     जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर हुए अभी तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है । पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 37 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं । इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई । इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आज श्रीनगर दौरे पर जाएंगे ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आक्रोश है और लोगों का खून खौल रहा है ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए पूरी आजादी दे दी है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत किसी भी तरह ऐसी घटना को बर्दास्त नहीं करेगा |  जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय जवान पूरी तरह से तैयार है |   उनके पास सभी तरह की कार्रवाई का अधिकार है  | सरकार सुरक्षा बल के जवानों को पूरी आजादी देती है |  उन्होंने कहा कि  हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि इन साजिशों से वह हमारे में अस्थिरता पैदा करने में काम हो जाएगा तो ये कभी संभव नहीं होगा । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान भारत को कभी अस्थिर नहीं कर सकेगा ।

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की समिति  (सीसीएस) की बैठक में पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पुलवामा में जवानों पर हुए आतंकी हमले को कायराना और भर्त्सना के लायक बताते हुए कहा कि देश शहीद जवानों को सलाम करता है, और हम ऐसे वक्त में शहीदों के परिवार के साथ खड़े हैं |  अरुण जेटली ने कहा कि CCS ने पुलवामा हमले की समीक्षा की और इसपर चर्चा की, बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया ।  हम घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है | आतंकी को इस बर्बर हरकत का न भूलने वाला पाठ पढ़ाया जाएगा | 


पूरा विपक्ष सरकार और सेना के साथ

     कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष इस समय भारत सरकार और सेना के साथ खड़ा है ।  ये हमला काफी बड़ा  है, आतंकियों का मकसद देश को बांटना है । उन्होंने कहा कि हम हर शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं, देश को कोई शक्ति नहीं तोड़ सकती है ।