सुकमा में एक लाख के इनामी नक्सली सहित 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण |

0
8

सुकमा / छत्तीसगढ़ के  सुकमा में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है | पुलिस  के समक्ष एक लाख के इनामी नक्सली सहित 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है | आत्मसमर्पित दोनों ही नक्सली लंबे समय से संगठन में सक्रिय थे | एक सीएनएम कमांडर, तो दूसरा सीएनएम का था सदस्य |  बताया जा रहा है कि  चिंतलनार थाना क्षेत्र गोनांगुड़ा इलाके के निवासी है सरेंडर नक्सली | संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप भी इन पर लगाया गया है | जानकारी के मुताबिक चिंतलनार में पुलिस अधिकारियों के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया है | सरेंडर किए नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने की बात पुलिस कर रही है |  

. पुलिस ने दोनों नक्सलियों का नाम मड़कम भीमा और लेकाम मासा बताया है | आइईडी ब्लास्ट करने और लगाने जैसे मामलों में पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी |  नक्सलियों के भेदभाव रवैये और शासन की पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है |