सुकमा मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर , इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी |

0
10

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है।  मौके से उसका शव और एक इंसास राइफल बरामद की गई है। हालांकि जवानों का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है | मुठभेड़ चिंतागुफा थाना क्षेत्र के डब्बाकोंटा के जंगलों में हुई है। डीआरजी के जवान सुरक्षाबल स्पेशल ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान जंगल में नक्सलियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। इस कार्रवाई में एक वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई है। उसका शव बरामद कर लिया गया है। कमा एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला नक्सली का शव और इंसास राइफल बरामद हुई।