सिर्फ टैलेंट ही नहीं, किस्मत भी ज़रूरी है संगीत की दुनिया में |

0
16

सिर्फ टैलेंट ही नहीं, किस्मत भी ज़रूरी है संगीत की दुनिया में | देखें “बॉलीवुड” का यह वीडियो | इन गीतों को आज तक हम “लता मंगेशकर” द्वारा गाये हुए ही समझते रहे | लेकिन इन गीतों में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका ” सुमन कल्याणपुरी” की आवाज थी | उनकी “मधुर आवाज ” ने लाखो सीने प्रेमियों का दिल जीता | लेकिन “लता मंगेशकर” की तरह “सुमन कल्याणपुरी” को लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई | आखिर क्यों ,सुनिए |

https://youtu.be/D7ojbZuls6g