सिम्स आग हादसे में एक और नवजात बच्चे ने तोडा दम , स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अस्पताल में भर्ती बच्चों का जाना हाल |

0
25

बिलासपुर / ऋतुराज वैष्णव /

सिम्स चिल्ड्रन वार्ड के पावर पैनल में आग लगने के बाद आईसीयू में भर्ती किए गए एक और नवजात बच्चे की मौत हो गई | इस घटना से कुल दो बच्चों की मौत हो गई | प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिम्स अस्पताल बिलासपुर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने एनआईसीयू वार्ड में घटना के समय तैनात नर्सों से बातचीत की और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही एनआईसीयू वार्ड को पावर पेनल से दूर अन्य जगह पर स्थानांतरित करने निर्देश दिया है। वे इसके उपरांत अन्य निजी अस्पताल में भी गये, जहां सिम्स से शिफ्ट किये गये बच्चों का इलाज हो रहा है |  उन्होंने डॉक्टरों से बच्चों की इलाज के बारे में जानकारी ली | इसके अलावा पीड़ित परिवार से किसी भी तरह के अस्पताल खर्च लेने की मनाही कर दी है | 

टीएस सिंहदेव ने कहा कि बच्चे कम वजन के है, उनका जीवन संघर्ष भरा है, उनका इलाज जारी है. बच्चों की मौत किस कारण से हुई है उसका पता जांच के बाद चलेगा. फिलहाल घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है |  गठित जांच दल को घटना की जांच एवं परीक्षण कर प्रतिवेदन एक हफ्ते भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही होगी |