सिटीजन कॉप मोबाईल एप के जरिए आम लोगों को मिलने लगा है लाभ , 50 मोबाईल रिकव्हर कर मोबाईल धारको को किया वापस

0
6


उपेंद्र डनसेना रायगढ़ [Edited By : शशिकांत साहू ]

 रायगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया सेवा आम लोगो  तक मदद पहुंचाने के लिए सिटीजन कॉप मोबाईल एप लॉच किया गया था । इस एप के जरिए आम लोगों को इसका लाभ मिलने लगा है । इस एप के जरिए लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस और अन्य संस्थानों के पास बिना जाए अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि सायबर सेल के कर्मचारियों से इस एप के जरिए रिकव्हर किए गए मोबाईल आदि की जानकारी ली गई । तब सायबर सेल के कर्मचारियों ने जिले तथा बाहरी प्रांतों से तकरीबन 50 मोबाईल जिसकी कीमत 5 लाख 80 हजार रूपए है उसे रिकव्हर कर मोबाईल धारको को वापस कर दिया गया है । गुम मोबाईल मिलने के बाद मोबाईल धारकों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी देखी जा रही | राजेश अग्रवाल ने सिटीजन कॉप के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सायबर सेल के कर्मचारियों को 7 दिन टास्क देकर एप में दर्ज गुम मोबाईल रिकव्हर करने के निर्देश दिया गया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर को इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए थे । 

https://youtu.be/B9cb_v52vHw