Site icon News Today Chhattisgarh

साईं प्रसाद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस रिमांड पर मुम्बई से लाया गया रायगढ़ , 15 सौ करोड़ के धोखाधड़ी का है आरोपी |

उपेंद्र डनसेना रायगढ़  [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ]

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों के लोगों को 15 सौ करोड़ से अधिक का चुना लगाने वाले साईं प्रसाद कंपनी के डायरेक्टर बाला साहेब अब मुंबई से छत्तीसगढ़ पुलिस के कब्जे में आ गया है |  छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर उसे मुंबई से लेकर आई है | बाला साहेब भापकर पर रायगढ़ के कोतवाली थाना, चक्रधरनगर एवं सारंगढ़ में कई मामले में दर्ज हैं | निवेशकों का आरोप है कि कंपनी साई प्रसाद प्रायवेट लिमिटेड लोगों सको रूपये सिमित समय में दुगने होने का लालच देकर उनके धोखाधड़ी की है |  

आरोपी बाला साहेब ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वर्ष 1994 से 2000 तक यह एक कम्पनी में काम करता था , जहां से इसे स्वयं की कम्पनी चालू करने का आडिया आया और इसने अपनी पत्नि के साथ मिलकर वर्ष 2000 में साईं प्रसाद प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी खोली , बाद में इस कम्पनी में अपने बेटे को भी शामिल किये । इनकी कम्पनी का मेन ब्रांच पुणे में है , जिसका भारत के 18 राज्यों में कारोबार फैला है, आरोपी ने कम्पनी द्वारा भारत में करीब 1500 करोड रूपये की धोखाधड़ी करना बताया है तथा इसके पास करीब 2805 करोड की सम्पत्ति है । थाना कोतवाली के अतिरिक्त थाना चक्रधरनगर में इस कम्पनी के विरूद्ध अप.क्र.126/16 धारा 420,120बी, 409,34 भा.दं.वि. एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 6, 10 तथा सारंगढ़ में अप.क्र.69/18 धारा 420 ता.हि. पंजीबद्ध है । आरोपी ने इसकी पत्नि वंदना भापकर को जिला जेल दुर्ग तथा लडक़ा शशांक भापकर जयपुर के जेल में निरूद्ध होना बताया है । आरोपी को सी.जे.एम. न्यायालय रायगढ़ में पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है | रिमाण्ड अवधि समाप्ति होने पर आरोपी को न्यायालय पेश किया जायेगा ।   

Exit mobile version