सहयोग टीम ने ट्रैफिक जवानो का किया सम्मान, तपती गर्मी के बीच ड्यूटी करने वाले जवानों के चेहरो पर लाई मुस्कान |

0
9


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]  

रायगढ़। शहर की नव गठित सहयोग टीम ने अपने जन सेवा के नारे को चरित्रार्थ करते हुए आज 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिस व उनके अधिकारियों को एक गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।  45 से 50 डिग्री के बीच चिलचिलाती धूप में निरंतर काम करने वाले ट्रैफिक पुलिस  को प्यास से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ अपने पसीनो को पोछने के लिए यादगार पहल की । इसके लिए आज एक कार्यक्रम पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया, जहां 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिस को सहयोग टीम की अध्यक्ष मंजु अग्रवाल की पहल पर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के हाथों सम्मानित होनें वाले ट्रैफिक जवानों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही थी । उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, ट्रेफिक डीएसपी मिंज भी उपस्थित थे । 

दानवीर स्व. सेठ किरोड़ीमल की नगरी में दानवीरो की कमी नही  । साथ ही साथ समाज सेवा में काम करने वाली संस्थाओं ने भी लगातार बढ़ चढ़कर जनसेवा करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है । इसी कडी में शहर की नव गठित संस्था सहयोग टीम ने आज मंजु अग्रवाल के नेतृत्व में उन पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जो शहर के चौक-चौराहों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे यातायात को नियंत्रित करते हैं । उनकी इस ड्यूटी में न तो कहीं छाव मिलती है और न ही तपती दोपहरी में पानी मिलता है । ऐसे में उनके लिए छोटे से उपहार देकर सहयोग टीम ने उनकी ड्यूटी को न केवल सराहा बल्कि उनके कर्तव्य को भी याद करते हुए आम जनता से उनके सहयोग की अपील की । चूंकि ट्रेफिक नियम सबके लिए है और इनका पालन करने से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरती है बल्कि जान जोखिम में डालकर गाडी चलाने से रोकना भी एक चुनौती  है । आए दिन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनका विभाग हमेशा सजग है ।


पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आम तौर पर ट्रैफिक पुलिस  के लिए कोई संस्था उनके दर्द को समझे यह बहुत कम देखने को मिलता है । सहयोग टीम खुद आगे चलकर उनकी समस्या को दूर करने के लिए आगे आई है । उनकी जितनी सराहना की जाए कम है । पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नियमो का पालन कराने के लिए उनके जवान इस तपती दोपहरी में अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहते हैं और हमेशा जनता के लिए आगे आकर काम करने के लिए तत्पर रहते हैं । ऐसे में समय-समय पर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए समाजसेवी संस्था आगे आती है तो निश्चचय ही सिपाहियों को भी लगता है कि उनके लिए जनता भी कुछ करना चाहती है । 


पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस सम्मान समारोह में नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, ट्रेफिक डीएसपी मिंज, प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा, टीम सहयोग की प्रमुख मंजु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सिप्रा शर्मा, सुमन अग्रवाल, आरती अग्रवाल, सत्या बोहिदार उपस्थित थे। इसके अलावा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी बडी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आभार प्रदर्शन ट्रेफिक डीएसपी मिंज ने किया।