सहकारी बैंक के दो कर्मचारी सस्पेंड , 2 लाख 43 हजार रुपए गड़बड़ी का आरोप |

0
31

पेंड्रा | जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीन संचालित कोटा ब्रांच के दो कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है । इनके खिलाफ आर्थिक अनियमितता के आरोप हैं ।  बताया जाता है कि इन्होने 2  लाख 43 हजार रुपए का हिसाब नहीं दिया है । गड़बड़ी उजागर होने के बाद सीईओ ने ये कार्रवाई की है ।  

जानकारी के मुताबिक कोटा से संचालित होने वाली इस ब्रांच में सैकड़ों किसानों ने अपना खाता खुलवाया है । इसके अलावा धान खरीदी सहित दूसरे काम भी होते हैं ।  यहां श्रीकांत श्रीवास क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं , जबकि हेमंत कौशिक लेखापाल सहायक के तौर पर पोस्टेड है ।  दोनों पर लंबे समय से आर्थिक अनियमितता के आरोप लग रहे थे । किसानों ने इनके के खिलाफ पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी । इस बीच इन पर आर्थिक गड़बड़ी का भी आरोप लगा । जांच में गड़बड़ी सही पाई गई । दोनों को सस्पेंड कर दिया गया  |  सहकारी बैंक के मुताबिक उन्होंने विभिन्न कामों में खर्च दो लाख 43 हजार रुपए का इनसे हिसाब मांगा तो ये नहीं पाए । बैंक के सीईओ आरए खान का कहना है कि किसी भी मामले में पैसों की हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । यही वजह है कि इनके खिलाफ कार्रवाई हुई है ।