Site icon News Today Chhattisgarh

सलाखों के पीछे रोशनी की किरण, रायगढ़ जिला जेल में बंदी जगा रहे शिक्षा की अलख।

उपेन्द्र डनसेना [Edited By: शशिकांत साहू]

जिला जेल रायगढ़ में जेल अधीक्षक एस.के.मिश्रा के सार्थक पहल से राज्य शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आंकलन परीक्षा 2019 में जिला जेल रायगढ़ को शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाते हुए कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की स्वाध्यायी परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से किया गया है। जेल में निरूद्ध 32 पुरूष बंदी एवं एक महिला बंदिनी कक्षा 5 वीं और 40 पुरूष एवं 4 महिला बंदिनी कक्षा 8 वीं की स्वाध्यायी परीक्षा में सम्मिलित हुए है। शिक्षा विभाग द्वारा केन्द्राध्यक्ष श्री मायाधर पटेल, उच्च श्रेणी शिक्षा एवं पर्यवेक्षक श्री पूनम सिंह राजपूत को परीक्षा का सफल आयोजन हेतु नियुक्त किया गया है।

बंदियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित

जिला जेल अधीक्षक श्री एस.के.मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षक हेमंत नामदेव के अथक प्रयास से राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में निरंतर बंदियों को परीक्षा में सम्मिलित किया जा रहा है। अब तक लगभग 2011 से 961 पुरूष बंदी एवं 120 महिला बंदी कुल 1081 बंदी राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में सम्मिलित होकर साक्षरता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर चुके है। इसके अलावा जेल में ही कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं समतुल्यता परीक्षा में पूर्व वर्षो में कक्षा 8 वीं में 135 एवं कक्षा 5 वीं में 129 बंदी सफल हो चुके है। वर्तमान में जिला जेल रायगढ़ में उच्च शिक्षा हेतु इग्नु का केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जिसमें जनवरी में बीपीपी 118 पुरूष बंदी, 10 महिला बंदी कुल 128, बीए प्रथम वर्ष में 13 बंदी, बीए द्वितीय वर्ष में 8 बंदी एवं बीए तृतीय वर्ष में 11 बंदी प्रवेश लेकर जून 2019 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है। बंदियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Exit mobile version