सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का टीज़र हुआ रिलीज़

0
128

शशिकांत साहू 

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का टीज़र शुक्रवार को रिलीज़ हुआ है  | महज डेढ़ मिनट के इस टीज़र में केवल सलमान ही छाए हैं और मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इस टीजर में उनके अलग-अलग लुक्स को दिखाया गया है  |  यह छोटा सा टीजर देखने में काफी दमदार है टीजर, सलमान खान की बुलंद आवाज से शुरू होता है जिसमें वह अपना नाम भारत बताते हुए नजर आते हैं । 1 मिनट 26 सेकेंड के टीजर में केवल सलमान खान आग में बाइक लिए डायलॉग बोलते हुए नजर आए । अपने इस टीजर को सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्‍शन में लिखा- ‘एक व्यक्ति और राष्ट्र की यात्रा एक साथ, यहां है ‘भारत’।

             सलमान खान की फिल्‍म भारत ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी । इस फिल्‍म को अली अब्‍बास जफर ने डायरेक्‍ट किया है |  इससे पहले सलमान डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं और इस फिल्म से भी सलमान फैंस को जबरदस्त उम्मीदें हैं |  सलमान खान की इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी के भी खास करैक्‍टर बताए जा रहे हैं । वहीं जैकी श्रॉफ भी भारत में एक खास रोल में नजर आएंगे । फिल्‍म में सुनील ग्रोवर भी एक अहम किरदार में हैं।

      भारत इससे पहले भी चर्चा में आई थी जब वे फिल्म के लिए लुधियाना में शूट करने पहुंचे थे | दरअसल फिल्म में भारत-पाकिस्तान विभाजन भी स्क्रिप्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा है |  स्क्रिप्ट की डिमांड थी कि वाघा बॉर्डर पर शूट किया जाए लेकिन सुरक्षा कारणों से बीएसएफ ने वाघा बॉर्डर पर शूटिंग करने की परमिशन नहीं दी |  ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने लुधियाना  के गांव बल्लोवाल में ही वाघा बॉर्डर का सेट लगाया |  वाघा बॉर्डर सेट को बनाने के लिए बल्लोवाल गांव के कुछ किसानों की जमीन किराए पर ली गई |  फिल्म के मेकर्स ने किसानों को किराए के तौर पर प्रति एकड़ 80 हज़ार रुपये दिए थे और 19 एकड़ की जमीन किराए पर ली थी. इसके चलते किसानों को प्रति दिन 15 लाख से अधिक का भुगतान किया गया था |