सलमान खान बॉक्स ऑफिस के सुल्तान से कम नहीं हैं | सलमान ने एक बार फिर भारत की रिलीज के साथ इसे साबित कर दिखाया | सलमान खान की फिल्म ” भारत ” ईद के दिन यानी 5 जून को थिएटर्स में लग चुकी है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया ठीक आ रही है | फिल्म की लंबाई के अलावा लोगों की शिकायतें इस बार सलमान खान से कम हैं | लेकिन भाई के फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा | 5 जून को इंडिया ने इंग्लैंड में हो रहे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला | लोगों को इस बात का डर था कि ये मैच ” भारत ” के कलेक्शन पर असर डाल सकती है | हालांकि वैसा कुछ होता नज़र नहीं आ रहा क्योंकि ‘ ” भारत ” सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है | इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है | इससे पहले सलमान की पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी सूरज बड़जात्या की ” प्रेम रतन धन पायो ” इस फिल्म ने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी | हालांकि ये दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी | अगर ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की फिल्मों के कलेक्शन पर नज़र डालें, तो वो काफी जबरदस्त रही हैं | रेस 3 (2018)- 29.17 करोड़ रुपए , ट्यूबलाइट (2017)- 21.15 करोड़ रुपए , सुल्तान (2016)- 36.54 करोड़ रुपए , बजरंगी भाईजान (2015)- 27.25 करोड़ और किक (2014)- 26.40 करोड़ रुपए |
” भारत ” के साथ ही सिनेमाघरों में ‘एक्स मेन डार्क फीनिक्स’ भी रिलीज़ हुई है | ट्रेड पंडितों के मुताबिक ‘भारत’ का कलेक्शन अगले दिनों में कुछ कम ज़रूर होगा ,लेकिन वीकेंड पर फिल्म एक बार फिर गदर मचाएगी | ” भारत ” के पास पैसे बनाने के लिए खूब समय भी है | क्योंकि थिएटर्स में उतरने वाली अगली बड़ी फिल्म है शाहिद कपूर-कियारा आडवानी स्टारर ” कबीर सिंह ” , जो 21 जून को रिलीज़ हो रही है |
” भारत ” के इंतज़ार में पिछले डेढ़ हफ्ते से ‘नक्काश’ को छोड़कर कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी | बड़ी मशक्कत के बाद 24 मई को सिनेमाघरों में ” पीएम नरेंद्र मोदी ” अर्जुन कपूर की ” इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड ” के साथ रिलीज़ हुई थी | भारतीय जनता पार्टी की लोक सभा चुनावों में इतनी बड़ी जीत के बावजूद नरेंद्र मोदी की विवेक ओबेरॉय स्टारर बायोपिक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई | फिल्म ने 20 से 25 करोड़ रुपए के बीच कारोबार किया | वहीं अर्जुन की असल घटनाओं से प्रेरित ” इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड ” तो रिलीज़ के कुछ ही दिन के भीतर टिकट खिड़की पर पानी मांगती नज़र आई थी | लेकिन सलमान की ” भारत ” अपनी भयानक ओपनिंग से बॉक्स ऑफिस पर चल रहे सूखे को खत्म करती नज़र आ रही है |