Site icon News Today Chhattisgarh

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू व मोहित गर्ग को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया

SHASHIKANT SAHU \

छत्तीसगढ़ में हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में  हैं |  यह पुरस्कार नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यकम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुब्रत साहू को दी | साथ ही  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को भी निर्वाचन में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा कार्य के लिए राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त हुआ  |  बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में राज्य में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और न ही किसी मतदान केन्द्र पर पुर्नमतदान हुआ | निर्वाचन कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए घोषित स्टेट केटेगरी में यह राष्ट्रीय अवार्ड पहली बार छत्तीसगढ़ को मिला है  | 

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्यो के लिए चार केटेगरी तय की थी, जिसमें आठ अधिकारियों और दो संस्थाओं को राष्ट्रीय अवार्ड-2018 के लिए चुना गया था | विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. किसी मतदान केन्द्र पर पुर्नमतदान नहीं हुआ |राज्य में  ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से मतदान हुए थे |  शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक ढंग से सुगम, सुघ्घर और समावेशी थीम पर राज्य में विधानसभा चुनाव 2018 संपन्न हुआ |  छत्तीसगढ़ ने निर्वाचन कार्यों के दौरान कई कीर्तिमान हासिल किए हैं | छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता सहित निर्वाचन संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य सम्पादित हुए थे | 

Exit mobile version