आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे । सूत्रों के माने तो राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्तार अब्बास नकवी, जेपी नड्डा, गिरिराज सिंह, आरके सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर और पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट से जीतने वाले अर्जुन सिंह के नाम मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। बीजेपी के सहयोगी दलों में एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल,अकाली दल से हरसिमरत कौर और आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवाले मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं ।
इस बीच खबर आई है कि पीएमओ से सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के पास फोन आया है | शाम 4.30 बजे शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली बैठक में रेणुका भी शामिल होंगी | गौरतलब है कि रेणुका सिंह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी रही चुकी हैं | वे अनुसूचित जनजाति की तेजतर्रार नेत्री के तौर पर भी जानी जाती हैं | रेणुका सिंह प्रेमनगर से विधायक दो बार निर्वाचित हुई है | 2003 से 2005 तक महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री भी रही हैं | वे 2005 से 2013 तक सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी थीं |