सरगुजा में रामगढ की पहाड़ी पर पिकअप वाहन पलटा , हादसे में 7 गंभीर | पिकअप चालक फरार

0
8

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के  सरगुजा   जिले में द्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई | इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए है | वही गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है | जहाँ घायलों का इलाज किया जा रहा है |  

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 6 बजे महगांव सूरजपुर से 35 से 40 लोग पिकअप में सवार होकर रामगढ़ के लिए निकले थे। रामगढ़ पहुंचने से पहले मुर्गी गोडारी के समीप मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर बैक हुई और लगभग 30 फीट नीचे खाई में चली गई।दुर्घटना के पश्चात किसी ने 112 में कॉल करके इसकी सूचना दी। 112 और 102 के कर्मचारी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए और घायलों को पिकअप, बोलेरो व अन्य साधनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए |  घायलों का इलाज उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है |  तो वही गंभीर रूप से 7 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहा इनका इलाज जारी है |

घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि महगांव के रहने वाले कलम साय की शादी अभी हाल ही में हुई थी जिसका मन्नत उतारने के लिए सभी लोग परिवार रिश्तेदार सहित पिकअप में सवार होकर रामगढ़ पूजा करने जा रहे थे। पिकअप में सवार 35 से 40 लोगों में से लगभग 10 से 15 लोग चढ़ाई को देख कर वाहन से उतर गए और ड्राइवर को सावधानीपूर्वक ऊपर वाहन चढ़ाने को बोला। लेकिन ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया | हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है | मामले में उदयपुर पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है