सरकारी सिस्टम में मृत बताकर बुजर्ग महिला का राशन कर दिया बंद ,महिला खुद बोली – जिंदा हु मैं |  

0
32

बालोद | छत्तीगसगढ़ के बालोद जिले में एक बुजुर्ग महिला सरकारी सिस्टम में मर चुकी है । असल में वह जिंदा है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ने कागजों में उसकी मौत लिख दी है । जिससे बुजुर्ग महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

यह पूरा मामला इस बालोद के दल्लीराजहरा नगर पालिका की है | वार्ड क्रमांक 20 की रहने वाली 65 वर्षीय बुधयारीन बाई को इसी वजह से पिछले एक माह से राशन नहीं मिल रहा । बताया जाता है कि सरकारी रिकॉर्ड में मृत होने की वजह से उसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है ।   बुजुर्ग महिला ने बताया कि अंत्योदय खाद्यान्न योजना के तहत गुलाबी रंग का राशनकार्ड उसे दिया गया था । जुलाई 2019 तक उसे राशन मिलता रहा । इसेक बाद अचानक से राशन मिलना बंद हो गया | पड़ोस में रहने वाले लोगों से मिली जानकारी के बाद महिला ने पुराने राशन कार्डों के नवीनीकरण प्रक्रिया के तहत अपना आवेदन भरा था । मांगे गए सभी दस्तावेज भी आवेदन के साथ उपलब्ध कराए गए । उसके बाद भी उसका राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ । फिर पता चला कि अफसरों ने रिकॉर्ड में महिला को मृत घोषित कर दिया । 

 जानकारी के अनुसार पीड़ित बुजुर्ग बुधयारीन हर रोज सरकारी अफसरों के दफ्तर जाकर उन्हें अपनी दांस्ता सुना रही है । बताया जा रहा है उसने नगर पालिका अधिकारी को भी अपने जीवित होने की जानकारी दी। साथ ही अपने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन अधिकारी को दिया । लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी । इस गरीब महिला को कोई मदद नहीं मिल पाई है । बताया जा रहा है कि बुधयारिन की देखभाल करने वाला परिवार में कोई नहीं वह अकेली है |  उधर सीएमओ एनआर रत्नेश ने कहा है कि यदि ऐसा है तो पुनः आवेदन लेकर राशनकार्ड बनाया जाएगा।