सरकार ने पुलिस जवानों और कर्मचारियों को बड़ी सौगात , पुलिस जवानों को साप्ताहिक छुट्टी देने की घोषणा |

0
6

 कांग्रेस सरकार ने पुलिस जवानों और कर्मचारियों को सबसे बड़ी सौगात दी है |  सरकार ने पुलिस जवानों को हफ्ते में एक छुट्टी देने की घोषणा की है, वहीं सरकारी कर्मचारियों का डीए भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया है |  इस मामले मे जल्द ही पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया जायेगा ।

वहीं पेॆशनर्स की भी डीए की राशि 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है । राज्य सरकार जल्द ही इसके लिए आदेश जारी करेगी । मुख्यमंत्री ने रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का ऐलान किया । इसका लाभ एक अप्रैल के वेतन में शामिल होगा  | मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के लिए ये बड़ा ऐलान है  । जिसे सरकार लागू कर रही है । उन्होंने कहा कि पूर्व की रमन सरकार ने इसे क्यों नहीं लागू किया, ये समझ से परे हैं, लेकिन हम इसे लागू कर रहे हैं । 

सरकार कर्मचारियों व शिक्षकों का डीए बढ़ा दिया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये ऐलान किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कर्मचारियों को 5 प्रतिशत के बजाय 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता देगी। इसके लिए जल्द ही आदेश भी जारी कर दिया जायेगा । एक मार्च ये कर्मचारियों के लिए लागू किया जायेगा और अप्रैल के महीने से कर्मचारियों को वेतन के साथ जोड़कर दिया जायेगा ।