राकेश शुक्ला
भानूप्रतापपुर। तहसील पारा की सरकारी मकान आग लग गई पड़ोसी जब लंच के लिए घर पहुंचे तो धुआं निकल रहा था | उसके बाद उन्होंने पुलिस और नगर पंचायत को दी इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और नगर पंचायत की टीम पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया | इसके पहले ही सूने मकान में रखे समान नगदी जेवरात कपड़े आदि जलकर खाक हो गए |
जानकारी के अनुसार इस मकान में तहसील कार्यालय के लिपिक संतोष नेताम रहते हैं आज वे डाक लेकर कांकेर चले गए थे और दोपहर में इनकी पत्नी बच्चे को लेने आंगनबाड़ी केंद्र गए हुए थे इसी समय आग लग गई बताया जा रहा है कि फ्रिज में शॉर्ट सर्किट होने से आग पूरे मकान में फैल गया था ।
घर मे रखे सिलेंडर को बाहर निकाला गया जिससे बड़ा हादसा टला आग बुझाने में भारी मशक्कत करना पड़ा, आज बाजू के मकानों के भी आग चपेट में ले रहा था मौके पर पहुँचे नगर पंचायत, पुलिस बल के टीम व राजू पंजवानी, संतोष सचदेव व अन्य के द्वारा मदद से बुझाया जा सका ।