” फ्यूचर द यूथ इंडिया ” को समाज के उत्कृष्ठ कार्य के लिए तपस्या फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया | जिसमें विशिष्ठ अतिथि सतनाम सिंह पनाम, रमेश सिंह ठाकुर, गोवर्धन शर्मा, मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक सत्यनाराण शर्मा, अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सचिव अजय सिंह ठाकुर थे । यह कार्यक्रम वृन्दावन हॉल में आयोजित किया गया था | इस दौरान ” फ्यूचर द यूथ इंडिया ” के रघुवीर यादव , भावेश , जगभान यादव , प्रीति ,संदीप , भास्कर साहू अन्य सदस्य मौजूद थे |
गौरतलब है कि राजधानी के कुछ युवा मिलकर अपने कार्य से समाज को बदलने की कोशिश कर रहे है | यह युवा समाज में फैली समस्याओं के निराकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे है , यह युवा ” फ्यूचर द यूथ इंडिया ” के नाम से संस्था चलाते है | इस संस्था के माध्यम से मरीजों को फल, खाना और दवाइयां वितरित करना हो, शादी एवं उत्सवों में बचे हुए खाने को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाना हो या समाज में हाशिये पर खड़ी महिलाओं का सम्म्मान किया | सम्मान पाने वाली महिलाओं में नगर निगम की सफाईकर्मी, पेट्रोल पंप और टोल बूथ पर नौकरी करने वाली महिलाए शामिल हैं | इस संस्था में करीब 80 स्वयंसेवी जुड़े हुए है और सभी अपनी पॉकेटमनी बचाकर सामाजिक कार्यों में लगे हुए है | सभी स्वयंसेवी महीने की कुछ फिक्स अमाउंट इकठ्ठा करते है और उसके जरिये वो समाज सेवा में उस पैसे को खर्च करते है | बतादें कि ” फ्यूचर द यूथ इंडिया ” शादी एवं उत्सवों में बचे हुए खाने को जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का बनाया है | इसके जरिये कोई भी व्यक्ति मोबाइल के जरिये इनकी टीम से संपर्क कर सकता है और इनकी टीम खाने की क्वालिटी जानने के बाद इसे गरीब लोगो तक पहुंचाने का काम करती है |