उपेन्द्र डनसेना [Edited By:शशिकांत साहू]
रायगढ़ । सौगान लकड़ी के लिए पेड की अवैध कटाई के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। घटना छाल क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कीदा थाना छाल में रहने वाला राजाराम राठिया पिता बलम राठिया उम्र 38 साल ग्राम कीदा जुनाडीह टिकरा के अपने खेत के लगभग 0.380 हेक्टर जमीन में सगौन पेड लगाया है । 16 अपै्रल की रात्रि करीब 11 बजे कुछ लोग आरी (करौत) से काटकर गिराये, पेड़ गिरने की आवाज सुनकर खेत की रखवाली करने वाले मनहरण राठिया ने मोबाईल पर कॉल कर राजाराम राठिया को बताया । तब राजाराम राठिया रात में ही खेत आया तो देखा जेठ सिंह निवासी कासांबहार अपने 4 -5 साथियो़ं के साथ लकडी को वही पर छोडकर अंधेरे में भाग रहा था । घटना की रिपोर्ट राजाराम राठिया द्वारा थाना छाल में आज रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर धारा 379,511,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
