संसद में सांसदों का जायका बिगड़ा , चुकाना होगा खाने का पूरा पैसा , मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला , आपत्तिकर्ताओं की एक ना चली , प्रस्ताव पास | 

0
4

वेब डेस्क /  सोशल मीडिया में चले एक कैम्पेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना गंभीरता से लिया कि सांसदों का जायका ही बिगड़ गया | लोक सभा के सत्र में अचानक सांसदों के खाने-पीने पर कटौती कर दी गई | संसद की कैंटीन में अब सांसदों को रियायती दरों पर ना तो पकवान मिलेंगे और ना नहीं खाना | मोदी सरकार ने कैंटीन को  मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दी है | इससे सालाना लगभग 17 करोड़ से ज्यादा की बचत होगी | दरअसल संसद सत्र के दौरान कैंटीन में कई प्रकार के पकवान और खाने पीने की वस्तुएं काफी रियायती दरों पर उपलब्ध होती है | जबकि बाजार में उसकी कीमत पांच गुने से ज्यादा होती है | काफी दिनों से सोशल मीडिया में सांसदों के खाने पीने पर कड़ी निगाहे रखी जा रही थी | संसद की कैंटीन में मुहैया कराये जाने वाले व्यंजनों की रेटलिस्ट जब जनता ने देखी तो उनकी आँखे फटी की फटी रह गई | कई लोगों ने तो उस रेटलिस्ट को प्रधानमंत्री के संज्ञान में भी लाया था |

आखिरकर गुरुवार को संसद में कैंटीन की सब्सिडी समाप्त करने का प्रस्ताव पारित हो गया | इस दौरान कई सदस्यों ने टोका-टाकी भी की लेकिन “सरकार” के आगे किसी की नहीं चली |