संबंध बनाने से मना करने पर युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू घोंपकर की हत्या |

0
9

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू घोंपकर हत्या कर दी | इसका करना था , प्रेमिका का संबंध बनाने से इंकार करना | प्रेमी को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने प्रेमिका की हत्या कर दी | धमतरी जिला अंतर्गत खल्लारी थाना क्षेत्र के गांव ठोठाझरिया में एक जुलाई को मृतिका के परिवार में पुत्री की प्राप्ति के बाद नामकरण संस्कार का कार्यक्रम हुआ |  कार्यक्रम रात तक चला |  यहां आरोपी 29 वर्षीय सुरेंद्र मरकाम और मृतका भी उपस्थित थे | दरअसल दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था |  

पुलिस के मुताबिक छट्ठी कार्यक्रम के दौरान रात में आरोपी सुरेंद्र ने मृतका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने की कोशिश की, लेकिन प्र​मिका संबंध बनाने से इन्कार कर दिया |  इसके बाद आरोपित युवती के घर मक्का बीज लेने के बहाने पहुंच गया | इस बीच उसने युवती के पिता को शराब पिलाई |  नशा होने के बाद वो सोने चले गए |  तब मौका देखकर आरोपी सुरेंद्र मरकाम युवती के कमरे में गया और उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहने लगा | लेकिन युवती ने इनकार कर दिया | इस पर आरोपी युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा | इतना ही नहीं विरोध करने पर  अपने साथ लाये चाकू को दिखाकर धमकाने की कोशिश भी की | लेकिन प्रेमिका ने उसे धक्का दे दिया | प्रेमी इस बात से इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने प्रेमिका के सीने पर वार कर दिया | चाकू सीधे दिल के पास पड़ा और अधिक खून बहने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई | पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपित से पूछताछ की। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।