भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई में हत्या का शिकार हुई मैत्री कुंज रिसाली निवासी श्रृंखला यादव को न्याय दिलाने के लिए शहर के लोग अब सड़कों पर उतर आये है | हिंदू युवा छात्र मंच के पदाधिकारी ग्लोब चौक से पैदल मार्च करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचे। वहां उन्होंने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपित को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। वहीं शाम को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर में मोमबत्ती जलाकर छात्रा को श्रद्धांजलि दी। बता दे कि 13 जून को मैत्री कुंज रिसाली निवासी छात्रा श्रृंखला यादव पर उसके साथ ही पढ़ चुके एक नाबालिग ने जानलेवा हमला किया था। छात्रा को इलाज के लिए रामकृष्ण केयर रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां 15 जून को उसकी मौत हो गई थी। मौत के तुरंत बाद पुलिस ने छात्रा के साथ पढ़ चुके एक अपचारी को गिरफ्तार किया था। आरोपित को नाबालिग होने के कारण सजा में मिलने वाली रियायत को शहर के लोग अस्वीकार कर रहे हैं और उसे सिर्फ फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
वहीँ श्रृंखला की मां ने कहा, अभी भी उसकी आंखों के आगे बेटी का बेसुध चेहरा नजर आ रहा है। मूर्छित रहने के दौरान भी उसकी आंखें हमें ही देख रही थी। बेबस की तरह बेटी को देखने के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था। मरणासन्न हालत में पड़ी बेटी को तिल-तिल करके मरते हमने ही देखा। मेरी कोख सूनी होने के बाद जीवन में कुछ नहीं बचा। मुझे अब दुनिया के सामने ऐसी मिसाल पेश करनी है, जिससे कोई भी बेटी का परिजन ऐसा दंश नहीं झेल सके।
बेटी के हत्यारे को मिलनी चाहिए सजा :
बेटी के जाने से पिता अवधेश यादव भी बेसुध हो गए है | रो-रो कर उनका बुरा हाल है | उनका कहना है कि ऐसे हत्यारों को नाबालिग समझकर छोड़ना नहीं चाहिए। सरकार की चौखट पर जाकर ऐसे कानून में बदलाव करवाना ही उनका ध्येय है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपने जीवन को सेवाभाव के लिए समर्पित करना चाहती थी, इसलिए अपने आपको स्थापित करने जी जान से पढ़ाई में जुटी थी।
