शिव मंदिरों में ओम नम: शिवाय मंत्रो से गूंजा शिवालय ,विश्व का विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वर नाथ देखिए वीडियो |

0
7

  महाशिवरात्रि का पर्व पुरे प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है ।  शिवरात्री को लेकर सभी शिव मंदिर ओम नम: शिवाय के मंत्रों से गूंज रहा है । मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था । जहां दिन भर मंदिरो में पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई । दिन भर भगवान रूद्र का अभिषेक हुआ और पूरे दिन पंचाक्षरी मंत्र का जाप भी चला । आज हम आपको  छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे विश्व के सबसे विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन कराने जा रहे हैं | यह ऐसा शिवलिंग है जिसके बारे में मान्यता है कि यह आज भी बढ़ रहा है |  हरी-भरी प्राकृतिक वादियों के बीच जिला मुख्यालय गरियाबंद से महज 3 किलोमीटर दूर अद्भुत अकल्पनीय यह शिवलिंग पूरे छत्तीसगढ़ के शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बन गया है |  महाशिवरात्रि पर दूर-दूर से यहां भक्त जल लेकर भगवान शिव अर्पित करने पहुंचे हैं | भोले बाबा भी उनकी मन मांगी मुराद जरूर पूरी करते हैं  | यही कारण है कि बीते 8 -10 सालों में यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में कई गुना बढ़ गई है  | महाशिवरात्रि के दिन लगभग 50,000 से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं  | वही सावन भर यहां भक्तों और कांवरियों का रेला लगा रहता है इतना सब होने के बावजूद यहां प्रशासन ने कोई खास व्यवस्था नहीं  है केवल कुछ समुदायिक भवन जैसे कमरे बनवा कर छोड़ दिया है  आज महाशिवरात्रि पर यहां 3 दिन का मेला लग रहा है | वही दोपहर 1:30 बजे तक लगभग 20,000 भारत भूतेश्वर नाथ धाम पहुंच चुके हैं  | दिन भर यहां भक्तों की भीड़ लगी रहेगी | 

https://youtu.be/dx637mxE6YI