Site icon News Today Chhattisgarh

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के OSD राजेश सिंह हटाए गए , मनचाह रकम लेकर शिक्षकों का तबादला का आरोप | 

रायपुर | स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के ओएसएसडी राजेश सिंह को ट्रांसफर के नाम पर पैसे लेने के आरोप के बाद पद से हटा दिया गया है । बताया जा रहा है कि इस राजेश सिंह को पद से हटाने के लिए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने ही अनुशंसा की थी । राजेश सिंह पद में रहते हुए बड़े-बड़े आरोप लगे थे, लेकिन सबसे ज्यादा संगीन आरोप तबादला सूची में गड़बड़ी को लेकर था, जिसे लेकर मंत्री विधायक ने ही राजेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था । मंत्री के OSD के खिलाफ शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भी पहुंची थी । यहां तक कि ट्रांसफर के घमासान के बीच जो कैबिनेट की बैठक हुई थी, उस बैठक में भी राजेश सिंह के कारनामों की खूब चर्चा हुई थी और उस दौरान भी OSD पर मंत्रियों ने खूब भड़ास निकाली थी । इन शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री बेहद नाराज बताए जा रहे थे |  तब ही कयास लगा लिए गए थे कि जल्द से जल्द राजेश सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है | 

मिली जानकारी के अनुसार राजेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से ट्रांसफर के नाम पर पैसे लिए थे । मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षामंत्री ने ओएसडी राजेश सिंह को हटाने की अनुशंसा की थी । सविलियन के बाद शिक्षकों की तादाद लाखों में पहुंच गई थी । वर्षों तक एक ही स्कूल में अटके शिक्षकों ने बड़े पैमाने पर तबादले के लिए आवेदन किये । लिहाजा पैसे का जमकर खेल चला । पैसे की वजह से नियम कानून की धज्जियां उड़ा गयी । सरकार ने तबादले के लिए जो प्रारूप बनाये थे, वो सब धरे के धरे रह गए । आलम ये हुआ कि ना प्रभारी मंत्री की अनुशंसा काम आयी और ना विधायक व मंत्री की सिफारिश का कोई ख्याल रखा गया । जिसके बाद ही राजेश सिंह के ख़िलाफ़ गुस्सा भड़क गया था ।स्कूल में हज़ारों की खरीदी करवाने को लेकर भी राजेश सिंह पर गंभीर आरोप थे । 

Exit mobile version