दिल्ली | अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी हो सकती है | सरकार ने युवाओं के लिए देश भर में शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी निकालने की घोषणा की है | सोमवार को MHRD ने ट्वीट कर कहा है कि देश भर में एक लाख रिक्त शिक्षक पदों की पहचान की गई है | इनमें केंद्र सरकार से 14,000 और राज्य सरकार से लगभग 84,000 पद हैं | इनमें से लगभग 14,000 पद अधिसूचित हैं | अन्य रिक्तियों को सूचित करने के लिए अभी राज्यों से संवाद जारी है | केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट किया है | सरकार ने रिक्त पदों को भरने के लिए अभियान चला दिया है |
HRD ने ट्वीट पर ये भी जानकारी दी है कि 14 हजार पदों पर भर्तियां के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी हो चुका है | अब आने वाले समय में देश भर में 84 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा | शिक्षक पदों पर ये भर्तियां देश भर के विभिन्न राज्यों में होंगी | ऐसे में इन भर्तियों के नोटिफिकेशन भी राज्य में मौजूद शिक्षक भर्ती विभागों द्वारा जारी किए जाएंगे | एक लाख रिक्त शिक्षक पदों की पहचान की गई है (केंद्र सरकार से 14,000 और राज्य सरकार से लगभग 84,000) । इनमें से लगभग 14,000 पद अधिसूचित हैं । अन्य रिक्तियों को सूचित करने के लिए, राज्यों से संवाद जारी है ।
#100DaysofMHRD
( 14,000 84,000) 14,000 , #MODIfied100 #100Dayshttps://t.co/0kVFcdEkWc pic.twitter.com/F6tDXTAlhn— Ministry of HRD (@HRDMinistry) September 23, 2019
निष्ठा योजना से दी गई ट्रेनिंग
सरकार ने शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए निष्ठा योजना शुरू की थी | इसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दुनिया की सबसे बड़ी योजना के तहत 42 लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की घोषणा की थी, जो अभी जारी है | MHRD में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव रीना रे ने कहा था कि पूरे देश में 19000 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है और गूगल मैप पर उन्हें खोजा जा सकता है | सरकार के इस आदेश के बाद देश भर में शिक्षक की नौकरी के लिए ट्रेनिंग कर रहे युवाओं में उम्मीद बढ़ी है |
