Site icon News Today Chhattisgarh

शारदीय नवरात्र  के पहले दिन “देवी मंदिरों” में लगा “भक्तों” का तांता | 

रायपुर / देशभर में आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग शक्ति स्वरूपों की पूजा की जाएगी। पूरे देश के भक्तों में शारदीय नवरात्र को लेकर खूब उत्साह है। मां के भक्त सुबह से ही भारी संख्या में मंदिरों के बाहर दर्शन के लिए खड़े देखे जा सकते हैं। देशभर में शारदीय नवरात्र को लेकर उत्सव का विशेष महत्व रहा है। नवरात्र में लोग इस दौरान पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मां भवानी की पूजा अर्चना करते हैं। छत्तीसगढ़ में भी अलग अलग इलाकों के प्रसिद्ध मदिरों में माता के भक्तों का तांता लगा हुआ है  | दंतेश्वरी मंदिर में आज सुबह से भक्तों ने माता की पूजा अर्चना की | वही डोंगरगढ़ की प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी के मंदिर में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी | नवरात्र को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा भी देवी मंदिरों में की गई है। वहीं अधिकतर मंदिरों को रंगीन लाइटों से भी सजाया गया है।

नवरात्रि से एक दिन पहले किन्नर समुदाय ने माई दंतेश्वरी को सुहाग का जोड़ा चढ़ाया। इस रस्म में शहर के सारे किन्नरों के साथ साथ पड़ोसी राज्य ओड़िसा से भी किन्नरों ने हिस्सा लिया। बस्तर में इस रस्म की अदायगी बीते चार वर्षों से की जा रही है। इसके पीछे उनका उद्देश्य होता है कि सभी व्यापारियों व बस्तर वासियों पर किसी तरह की समस्या न आये व किसी की गोद सुनी न रहे। इस रस्म में सभी किन्नर माँ भउसरा की पूजा कर झांकी निकालते हैं। यह झांकी नाचते गाते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर दंतेश्वरी मंदिर पहुंचती है और रात 12 बजे के बाद माँ दंतेश्वरी को सुहाग का जोड़ा अर्पित कर पूजा अर्चना की जाती है। इस आयोजन के लिए शहर के सभी व्यापारियों द्वारा सहयोग किया जाता है, साथ ही इस पूजा में सम्मलित होने के लिए शहर की महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं।  

प्रसिद्ध माँ दंतेश्वरी मंदिर में बने ज्योति कलश भवन में बस्तर संभाग के साथ ही अमेरिका और दुबई में रहने वाले भक्तों ने भी अपने नाम की मनोकामना दीप जलवाया, ज्योति भवन के मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शारदीय नवरात्र को लेकर 1 सितम्बर से ऑनलाइन रसीद कटवाया जा रहा था, जिसमें घी के करीब 800 से ऊपर व तेल के 5000 से ऊपर श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना दीप जलाई। वही इस नवरात्रि की सबसे खास बात यह रही कि अमेरिका, कनाडा, दुबई आदि जगहों के श्रद्धालुओं ने भी अपनी मनोकामना दीप इस वर्ष जलाई है।

Exit mobile version