भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को आकलैंड में दूसरा टी-20 मैच खेला गया । भारत ने शानदार प्रदर्शन के बूते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी की और कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह नतीजा उन्हें गलतियों से जल्दी सीख लेने से हासिल हुआ | भारत को बुधवार को वेलिंगटन में शुरुआती टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन मेहमानों ने दूसरे मैच में भी उसी टीम के साथ उतरने का फैसला किया | न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए । टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सात गेंद पहले ही 158 बना लिया और 7 विकेट से जीत हासिल की । तीन मैचों की सीरीज में अब दोनों टीमें बराबरी पर आ गई है । कप्तान रोहित शर्मा 50, शिखर धवन 30 और विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हुए । ऋषभ पंत 40 और महेंद्र सिंह धोनी 20 रन बनाकर नाबाद लौटे । अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है । न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों पर एक चौके व चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए । रॉस टेलर ने 42, कप्तान केन विलियमन ने 20 और विकेटकीपर टिम सेइफर्ट व कोलिन मुनरो ने 12-12 रन का योगदान दिया। तीसरा व अंतिम टी20 मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा । बता दें कि पहला टी20 मैच न्यूजीलैड ने जीता था । अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 10 फरवरी रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा ने तोड़े ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया । ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 में कार्यवाहक कप्तान रोहित ने 29 गेंदों में 3 चौके और चार छक्कों की मदद से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली । इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए । रोहित ने दूसरे टी-20 में पचासा जडऩे के साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आ गए हैं । उन्होंने 92 मैचों की 84 पारियों में 2288 रन बनाए हैं । इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.41 का रहा है । टी-20 में उनके नाम चार शतक और 16 अर्धशतक है । इस मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमाश: मार्टिन गप्टिल (2272) और शोएब मलिक (2263) रन है । अपनी 50 रन की पारी में रोहित शर्मा ने छक्कों का शतक भी पूरा किया । दूसरा छक्का लगाते ही टी-20 में अपने 100 छक्कों के शतक पूरे किए । रोहित यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं । रोहित से पहले मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल यह कमाल कर चुके हैं। दोनों के नाम 103-103 छक्के हैं । रोहित ने दूसरे टी-20 में अपनी अर्धशतकीय पारी में चार छक्के जड़े। चार छक्कों के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए | रोहित के नाम 349 छक्के दर्ज हैं । वहीं, दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमश: एमएस धोनी 348 और सचिन तेंदुलकर 264 हैं ।
रोहित ने कहा हमने जो गलतियां की, उन्हें समझना बहुत महत्वपूर्ण था- यह दौरा हम सभी के लिए काफी लंबा रहा. इसलिए हम खिलाड़ियों पर काफी दबाव नहीं डालना चाहते थे, हम बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरना चाहते थे | सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा. रोहित ने कहा, ‘तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच निर्णायक होगा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी बेहतरीन है |
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 रन से ज्यादा स्कोर करने वाले रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 20 बार 50 या उससे अधिक स्कोर टी-20 में किए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (19) और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (16) हैं । ऑकलैंड टी-20 जीतते ही रोहित ने नियमित कप्तान विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है । रोहित शर्मा ने अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमें 12 मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई । वहीं, विराट कोहली ने अभी तक 20 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में कप्तानी की है जहां 12 बार टीम को फतह हासिल हुई ।