राजनांदगांव / राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के नागरकोहरा गाँव में फूड प्वाइजनिंग से लगभग 150 लोग बीमार हो गए हैं। इनमें 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार , डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मनेरी और आतरगांव से लगभग 150 से अधिक लोग नागरकोहरा चौथिया में गये थे। चौथिया में आए बारातियों को खाने और रसना कोल्ड्रिंक पीने के बाद अचानक उल्टी और चक्कर आने लगा। एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगडऩी शुरू हो गई। अफरा-तफरा के बीच 108 संजीवनी एंबुलेश और डॉयल 112 गाड़ी की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। गांव में फूड पायजनिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बीमारों का अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बता दें कि फूड पायजनिंग के शिकार हुए लोगों में 70 पुरुष, 50 महिला सहित 30 बच्चे शामिल हैं। फ़िलहाल बीमार मरीजों का उपचार राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।