Site icon News Today Chhattisgarh

शहर में चढ़ा होली का खुमार चौक-चौराहों पर पूजा अर्चना का दौर हुडदंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर |

उपेंद्र डनसेना रायगढ़ /

रंगों के पर्व होली का खुमार शहर वासियों पर भी पूरी तरह चढ़ चुका है | शहर का माहौल गहमा-गहमी भरा होनें के साथ-साथ उल्लास और उमंग में डुबा हुआ नजर आ रहा है । ऐसा लग रहा है मानों हर कोई रंग गुलाल और पिचकारी की खरीदी की हड़बडी में है । शहर के बुजी भवन चौक, गौरीशंकर मंदिर चौक, शहीद चौक, जामा मजिस्जद चौक सहित दर्जनों स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी की गई है । जहां आज पूरे दिन  पूजा पाठ के साथ-साथ सैकड़ो महिलाओं ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर होलिका देवी और भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना कर उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए परिवार के सुख – शांति और समृद्धि की कामना की । 


रायगढ़ शहर सहित पूरे जिले में पिछले तीन दिनों से रंग पर्व होली के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो गया है । बच्चों के लिए रंग गुलाल, पिचकारी, मुखौटा,  नकली बाल आदि खिलौने सामान खरीदे जा रहे हैं  | जिसके कारण होली सामान के दुकानों में दिन से लेकर रात तक गहमा-गहमी नजर आ रही है । लोग भांग के साथ-साथ अन्य नशे के जुगाड में भी जुटे हुए हैं । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्रमुख होलिका दहन स्थल बुजी भवन चौक सहित गौरीशंकर मंदिर चौक, शहीद चौक व गांजा चौक सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र में सौ से अधिक जगह पर होलिका दहन की तैयारी है । पिछले दो दिन दिनों से चल रहे तैयारियों के बीच आज होलिका दहन के दिन सुबह से ही शहर के प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर महिलाएं सोलह श्रृंगार में सज धजकर  परिवार सहित पूजा की थाल तथा गोबर के कंडे लेकर पहुंची, जहां भक्त प्रहलाद की धुप , दीप आरती से पूजा अर्चना पश्चात होलिका को गोबर के कंडे चढ़ाए गए । घर से बनाए गए हलवा पुडी और खीर का प्रसाद लगाने के बाद भक्त प्रहलाद को सात बार रक्षा सूत्र बांधकर अपने परिवार के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई । इस दिन अग्र परिवार के लोग होलिका दहन के वक्त होली की आग में चना बुट भुनकर भी प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करते हैं ।  भक्त प्रहलाद को हल्दी की गांठ भी चढ़ाया जाता है तथा होलिका देवी और भक्त प्रहलाद की विधिवत पूजा अर्चना के बाद ही महिलाएं जल ग्रहण करती हैं । इन महिलाओं ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि होलिका दहन स्थल पर भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना करके उनसे  उन्हीं की तरह सभी नाकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति दिलाने की कामना की जाती है ।   


हुडदंग तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी 

  ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन स्थल पर भक्त प्रहलाद की  विधि विधान पूर्वक पूरी श्रद्धा और उल्लास से पूजा अर्चना करने पर भक्त प्रहलाद के साथ-साथ भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं और इससे  सभी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा का नाश होकर शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है । होलिका दहन का समय रात्रि 8 बजे सुनिश्चित है और लगभग अधिकांश होलिका दहन स्थलों पर इसी समय होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है । होली के दिन अर्थात कल गुरुवार को होली खेला जाएगा । इस दिन नशेडियो के साथ-साथ हुडदंगियों का भी सड़कों पर बोल बाला रहता है और शरारती तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं । जिसे देखते हुए पुलिस महकमें ने भी शहर में शांति ओर सौहाद्र से होली मनाने के लिए अपनी ओर से तैयारी कर रखी है । हमारे संवाददाता को इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में लगभग सौ स्थानों पर होलिका दहन की जानकारी मिली है  | जिनमें से चार जगह पर बडी होली का दहन होगा । इन प्रमुख स्थानों के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, संवेदनशील स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगभग ढाई सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ।  पीसीआर वाहन सहित पैदल स्कवाड के चार पेट्रोलिंग टीम पूरे समय गश्त पर रहेंगे । शहर के अलग-अलग संवेदनशील स्थलों पर सशत्र बल के जवान लगाए गए हैं । महकमें ने लोगों को शांति पूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की है तथा सुरक्षा की दृष्टि से ऐसी व्यवस्था भी की गई है । उन्होंने यह भी कहा कि रंग पर्व के दौरान शराब बेचने वालों के साथ-साथ, मारपीट, हुडदंग तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी ।

Exit mobile version