Site icon News Today Chhattisgarh

शराब दुकान हटाने के लिए छात्रों के साथ पालकों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव |

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और स्कूल के छात्रों ने शराब दुकान हटाने को लेकर नारेबाजी की । काठाडीह इलाके के छात्र और ग्रामीण पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं । स्कूली बच्चे और ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए यहां पहुंचे और शराब दुकान हटाने की मांग प्रशासन से की है ।शराब दुकान के चलते छात्रों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है | जिस रास्तें में शारब दुकान खुली है उसी रास्ते से गुजरकर छात्रों को स्कूल जाना पड़ता है |  जिससे बच्चों को यहां से गुजरने पर छींटाकशी के साथ भय का माहौल बना रहता है | 

 दरअसल गोकुल नगर में छात्रों के आंदोलन के बाद जो शराब दुाकन हटाई गई थी, उस दुकान को काठाडीह में शिफ्ट किया गया है । स्थानीय लोगों ने महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ के चलते शराब दुकान हटाने की मांग की है । बता दें कि एक जुलाई को गोकुल नगर के छात्रों ने शराब दुकान को लेकर घरना दिया था । जिसके बाद मंत्री कवासीी लखमा ने शराब दुकान को हटाने के निर्देश दिए थे । ये दुकान शिफ्ट होकर काठाडीह पहुंच गई है, लेकिन दुकान के यहां पहुंचते ही इसका विरोध शुरु हो गया है ।

Exit mobile version