उपेन्द्र डनसेना [Edited By: शशिकांत साहू]
रायगढ़ के गेरवानी के VIP ढाबा में उड़ीसा राज्य की अवैध तस्करी कर लायी गई शराब बिक्री की सूचना पर निर्वाचन नोडल अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल, आबकारी उप निरीक्षक श्री आशीष उप्पल एवं श्री रमेश सिंह सिदार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ढाबा मालिक संजय के पास 8 पाव इम्पेरल ब्ल्यू व्हीस्की व 1 बोतल ओल्ड मंक रम जप्त कर प्रकरण कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालन प्रस्तुत किया गया। इसी तरह आबकारी उप निरीक्षक ने खरसिया में छोटे डुमरपाली के भोला रात्रे को एक जरेकिन में महुआ शराब बेचते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग रायगढ़ ने वर्ष 2018-19 में 636 आपराधिक प्रकरण कायम किए है जिसमें 557 आरोपी गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में पेश किए गए है। इन प्रकरणों में कुल 11216.27 लीटर देशी, विदेशी, बीयर और महुआ शराब एवं 1 ट्रक, एक पिकअप व 2 मोटर सायकल जप्त किए गए है। छापेमार टीम में आरक्षक जयदान तिर्की, सुन्दर प्रधान, जीतेश नायक, निरंजन डनसेना, गोपाल डनसेना एवं संतोष की सराहनीय भूमिका रही। रायगढ़ जिले में अवैध शराब संबंधी सूचना कंट्रोल रूम के फोन नंबर 07762-225204 और टोल फ्री नंबर 14405 पर दी सकती है।