वो शातिर था ,ब्रा में छुपाया था तीस लाख का सोना ,दिल्ली एयरपोर्ट में धरा गया | 

0
4

दिल्ली |  ऐसा माना जाता है कि सोने की तस्करी करने वालों के पास कई तरीके होते हैं । इसकी तस्वीर कई बार देखी गई है ।तस्करी के लिए लोग क्या-क्या उपाय नहीं अपनाते |  कोई जूतों के सोल में नोट भर लेता है, तो कोई दूसरे सामान में तस्करी का सामान छुपा कर ले जाने की कोशिश करता है |  ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिखाई दिया |

जानकरी के अनुसार कस्टम विभाग को 22 सितम्बर को इनपुट मिला था |  एक व्यक्ति मास्को से फ्लाइट नंबर SU-232 में यात्रा कर रहा है |  दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा, उसकी मूवमेंट संदिग्ध है |  जैसे ही वो व्यक्ति दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा, उसकी तलाशी ली गई |  सूत्रों के मुताबिक उसके पास लेडीज बैग और ब्रा थे उसकी चेकिंग की गई |  ब्रा में जो अंडरवायर थी, उसकी जगह सोने का तार लगा हुआ था |  व्यक्ति के पास से 6 सोने के बिस्किट भी बरामद हुए | सोने का कुल वज़न 794 ग्राम बताया गया है |  सोने के बिस्किट लेडीज़ बैग के अंदर वाले कपड़े से मिले |  कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत ये सोना जब्त किया गया |  इस सोने की कुल कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है |