वैश्विक माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यशाला का किया गया आयोजन |

0
17

दुर्ग / अनुभूति श्री फाउंडेशन द्वारा दिनांक 27 मई 2019 को जुनवानी स्थित सूर्या मॉल में वैश्विक माहवारी स्वच्छता दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सूर्य विहार कॉलोनी से सूर्या मॉल तक एक रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस रैली को जिला महिला एवं  बाल विकास अधिकारी श्रीमती किरण सिंह ने झंडा दिखा कर रवाना किया। श्रीमती किरण सिंह ने सभी उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को माहवारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई। अपने स्वागत भाषण में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती डिंपल कौर ने संस्था के द्वारा पिछले तीन वर्षों में किये गए निरंतर प्रयासों एवं वैश्विक महावारी स्वच्छता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में एम जे नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

डॉ स्वाति राय ने महिला स्वास्थ्य एवं माहवारी के विषय पर उपस्थित समूह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागायुक्त, दुर्ग जिला एवं कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय श्री दिलीप वासनिकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन एस पी सी एल के मुख्य महाप्रबंधक एवं व्यापार इकाई प्रमुख श्री देबाशीष चट्टोपाध्याय थे। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री एस के सुंदरानी, आयुक्त नगर निगम भिलाई, सुश्री चंदना मंडल, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं दुर्ग जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती किरण सिंह थे। उपस्थित सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम पर अपने विचार रखे।इस कार्यक्रम के आयोजन में एम जे नरसिंग कॉलेज का भी विशेष सहयोग एवं योगदान रहा ।