स्पोर्ट्स डेस्क / तीन अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार यानी आज भारतीय टीम का चयन किया जाएगा | इसे दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उपलब्ध रहेंगे | 33 साल के धवन चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए थे | एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भारतीय सलामी जोड़ी तय करने के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी | शिखर धवन दौरे के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट बताए गए हैं |
धवन ने विश्व कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसी मुकाबले के दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी | इसके बाद उनके अंगूठे पर प्लास्टर किया गया था | धवन के चोटिल हो जाने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारतीय पारी की शुरुआत की थी |
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर होने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी | इसके बाद भारतीय टीम एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी |
उधर, कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे | वहीं, वर्ल्ड कप के बाद कई प्रकार की अटकलों का सामना कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने दो महीने क्रिकेट से दूर रहने का विचार किया है |