वीडियो : विधायक जी का विवादित बयान – सूपेबेडा में किडनी फेल होने से 70 – 80 नहीं बल्कि महज एक दो मौत |

0
25

गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा गांव में एक तरफ जहां ग्रामीण लगातार किडनी फेल होने से काल के मुंह में समाते जा रहे है | तो वहीँ दूसरी और बीजेपी के स्थानीय विधायक डमरूधर पुजारी ने किडनी फेल होने से 70 – 80 नहीं बल्कि महज एक दो मौत होने की बात कही है | मिडिया में दिए बयान में विधायक जी ने कांग्रेस पर इस मामले को दुष्प्रचार कर वहाँ के ग्रमीणों को भड़काने का आरोप लगाया है |  स्थानीय बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सुपेबेड़ा आकर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की थी, अब तो प्रदेश में उनकी सरकार है, उनके स्वास्थ्य मंत्री भी आए थे | 

आपको बतादे कि सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से मरने वाले ग्रामीणों का आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है | ग्रामीणों में दहशत का माहौल है | 12 सौ आबादी वाले इस गांव में ग्रामीणों के लिए गए रक्त नमूने में 256 लोग किडनी रोग के पॉजिटिव पाए गए थे |  सुपेबेड़ा में की गई पानी के जांच में हैवी मेटल पाया गया था |  जिसकी वजह से यहां के ग्रामीण किडनी की बीमारी से ग्रसिस हो रहे हैं |  प्रशासन ने ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने गांव में 90 लाख रुपए खर्च करके 2 फ्लोराइड, 2 अर्सनिक रिमूवल प्लांट लगाया है | ताकि उन्हें स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके , लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है | 

https://youtu.be/0odm4jT8AGQ