Site icon News Today Chhattisgarh

विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पारंपरिक अंदाज में दिखे | कोंडागांव में लगभग दो सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात |

विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य सरकार द्वारा अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कोंडागांव और राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल शामिल हुए  | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज कोण्डागांव में विश्व आदिवासी दिवस के पर आयोजित कार्यक्रम में परम्परागत रूप से सफेद पगड़ी और तीर कमान भेंट का स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, बस्तर सांसद दीपक बैज,  सहित अनेक विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आदिवासीय समुदाय के लोग उपस्थित थे ।  

इस दौरान मुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोण्डागांव में विकास कार्यों के लिए लगभग 214 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से 72 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया |  इनमें 45 करोड़ 21 लाख रूपए के पूर्ण किए जा चुके 22 कार्यों का लोकार्पण और 169 करोड़ 49 लाख रूपए के नए विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है | 

Exit mobile version